हाजीपुर की रहने वाली माँ-बेटी एक साथ मैदान में उतरी, माँ दारोगा की तैयारी कर रहीं तो वहीं बेटी नेवी और अग्निवीर की
मीडिया से बात करते हुए माँ बताती है कि मेरे पति की चाहत थी कि वो सरकारी नौकरी करें लेकिन कोरोना के वजह से सबकुछ जैसे तैसे हो गया इसलिए मैं अपने बेटी के साथ तैयारी कर रहीं हूँ

पति का सपना अपने बेटी से पूरी करा रहीं। तैयारी करने वाली अन्य सभी लड़कियों का कहना है कि इनके जज्बे को सलाम है जो हार नहीं मानी और दिन रात एक करके मेहनत कर रहीं।

Leave a reply to sabalpuriya ranjan जवाब रद्द करें